अमरोहा : सड़क किनारे मिला युवक का शव, पिता ने जताई हत्या की आशंका
क्लीनिक से घर लौटते समय हुई घटना, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा शव
हसनपुर(अमरोहा)।,अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में देर रात क्लीनिक से घर लौट रहे बाइक पर सवार होकर युवक का शव लुहारी खादर मार्ग पर स्थित ईंट भट्ठे के नजदीक पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सीएचसी भेज दिया। मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव अलीपुर खादर निवासी 26 वर्षीय कोशिंदर पुत्र रामसरन आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव सांथलपुर की मढैया में क्लीनिक चलाता था। रविवार की देर रात वह घर लौट रहा था। देर रात उसका शव लुहारी खादर मार्ग पर ईंट भट्ठे के नजदीक पड़ा मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीएचसी भेज दिया। मृतक के पिता के मुताबिक उसे कुछ दिन पूर्व कुछ लोगों ने कोशिंदर को जान से मारने की धमकी दी थी। कोतवाल रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिजनों की तहरीर एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढे़ं : अमरोहा : पति ने गैर समुदाय के युवक से भरवा दी पत्नी की मांग, रिपोर्ट दर्ज
