Bareilly: 48 ई-रिक्शा सीज और 90 का काटा चालान, चालकों में खलबली

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बुधवार को परिवहन विभाग ने बिना पंजीयन के चलने वाले ई रिक्शा के खिलाफ मंडल में अभियान चलाया। बिना पंजीयन वाले 48 ई- रिक्शा को सीज किया, जबकि नियमों की अनदेखी करने वाले 96 ई रिक्शा का चालान किया।

आरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि विशेष चेकिंग अभियान के दौरान बरेली में 36 चालान और चार ई-रिक्शा बंद किए गए। बदायूं में 25 चालान, 17 ई-रिक्शा सीज किए गए। इसके अलावा पीलीभीत में 10 चालान और नौ ई-रिक्शा, शाहजहांपुर में 25 चालान और 18 ई-रिक्शा सीज किए गए। कार्रवाई से ई रिक्शा चालकों में खलबली मच गई। आरटीओ के अनुसार गुरुवार को भी अभियान जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें- Bareilly: दो साल का दावा हवा हवाई! नहीं बन पाए गरीबों के लिए आवास, अब तो 6 साल भी गुजरे

संबंधित समाचार