फर्रुखाबाद में महिला की ईंट से कुचलकर हत्या: वारदात से इलाके में फैली सनसनी, फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के वार्ड कृष्ण बलराम नगर में 65 वर्षीय महिला की ईट से कुचलकर हत्याकर दी गई। महिला पिछले 40 वर्ष से अपने मायके कृष्ण बलराम नगर रोहिल्ला में रह रही थी। 

मोहम्मदाबाद थानाक्षेत्र के कृष्ण बलराम नगर में सोमवार को सुबह महिला मान गंगा के कमरे का दरवाजा न खुला तो दरवाजा खटखटाया गया। जब अन्दर से कोई जवाब नहीं आया तो एक बच्चे को दीवार फंदवाकर अंदर भेजा और दरवाजा खुलवाया। ग्रामीणों ने अंदर जाकर देखा तो मान गंगा को किसी ने बेरहमी से ईट से कुचलकर हत्या कर दी थी। पड़ोसियों ने थाना पुलिस को सूचना दी। 

मानगंगा घर पर अकेली रहती थी और पूजा पाठ आदि करती थी। उसके मकान के पास देशी शराब का ठेका है। सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला कि ठेके पर आने वाले शराबियों को वह डाट फटकार दिया करती थी। उसे शराबियों का जमघट पसंद नहीं था। मौके पर पुलिस अधीक्षक ,अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी पहुंचे। उन्होंने फोरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल के साक्ष्य लिए। हत्या के अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। कोई कह रहा है कि किसी ने शराब के नशे में हत्या की है। कोई जमीन विवाद बता रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: हैलो! मैं आरएम बोल रहा हूं, तुरंत 15000 भेजो: रोडवेज में ट्रांसफर रुकवाने के नाम पर वसूली करने वाला गैंग सक्रिय... 

संबंधित समाचार