बिजनौर : रेलवे टेक्नीशियन पति की पत्नी ने की हत्या, युवक की नजीबाबाद में थी तैनाती
बिजनौर, अमृत विचार। नजीबाबाद में रेलवे टेक्नीशियन की हत्या का आरोप उसकी पत्नी और एक अन्य पर लगा है। रेलवे कर्मचारी के भाई ने किसी अन्य के साथ मिलकर अपनी भाभी पर ही भाई का गला घोटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। नजीबाबाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मृतक की पत्नी और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है।
बिजनौर जनपद के हल्दौर थाना क्षेत्र के ग्राम मुकरंदपुर निवासी दीपक कुमार पुत्र स्वर्गीय सुभाष चंद्र टेक्नीशियन के पद पर नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर नियुक्त था और वहीं आदर्श नगर में किराए के मकान में पत्नी शिवानी और छह माह के बच्चे के साथ रह रहा था। दो दिन पूर्व शिवानी ने ससुराल में फोन कर पति दीपक का दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की जानकारी दी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दीपक की गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। उसके भाई मुकुल ने नजीबाबाद थाने में भाभी शिवानी पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। इसमें कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मेरे भाई की मृत्यु का कारण गला दबाकर हत्या किया जाना आया है, इसलिए लगता है कि इसमें और किसी का भी हाथ है।
पुलिस ने मृतक की पत्नी शिवानी और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में ले लिया है। नजीबाबाद पुलिस क्षेत्राधिकारी नितेश सिंह का कहना है कि कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
ये भी पढे़ं : बिजनौर : मातम में बदली ईद की खुशियां, दिल्ली से घर लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में माैत
