बहराइच: गर्भवती की मौत के मामले में महिला डॉक्टर समेत तीन पर केस दर्ज
सीएमओ की अनुशंसा पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
बहराइच, अमृत विचार। यूपी के बहराइच जिले के शाहजोतपुर पुलिस लाइन के पीछे संचालित नन्दिनी हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद गर्भवती महिला की मौत के मामले में महिला डॉक्टर समेत तीन डॉक्टरों के विरुद्ध सीएमओ की अनुशंसा पर मृतका के भाई ने केस दर्ज कराया। केस दर्ज होने के बाद से ही अस्पताल में ताला लग गया है।
कोतवाली देहात में दर्ज प्राथमिकी में लिखा है कि श्रावस्ती जिले के गिलौला थाने के ग्राम कटार निवासी सूरज तिवारी अपनी गर्भवती बहन को प्रसव के लिये शहर के अपंजीकृत नन्दिनी हॉस्पिटल में 29 मार्च को भर्ती कराया। बगैर किसी जांच की प्रक्रिया व अभिभावक की सहमति के महिला का रात को आपरेशन कर दिया था। आपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ गई और अगले दिन 30 मार्च को महिला की मौत हो गई।
अस्पताल प्रबंधन ने बिना पोस्टमार्टम के शव को अस्पताल से बाहर कर दिया। हॉस्पिटल के डॉक्टरों की लापरवाही से बहन की मौत को लेकर भाई सूरज तिवारी ने सीएमओ से शिकायत की। सीएमओ ने हॉस्पिटल के संचालक डीके विश्वकर्मा को नोटिस जारी कर हॉस्पिटल व कार्यरत डॉक्टरों के अभिलेख तलब किये। जबाब न आने पर स्वास्थ विभाग की टीम ने औचक छापेमारी की तो नन्दिनी हॉस्पिटल के डॉक्टर ताला बंद कर फरार हो गये।
डॉक्टरों की फरारी के बाद सीएमओ की अनुशंसा पर देहात कोतवाली पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर नन्दिनी हॉस्पिटल के डा . आरके सिंह , डा . डीके विश्वकर्मा व महिला डॉक्टर प्रीती शर्मा के विरुद्ध भरतीय न्याय संहिता की धारा 106 (1) लापरवाही से हुई मौत का केस दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
