रामपुर: पैनकार्ड व पासपोर्ट मामले में 22 अप्रैल को सुनवाई...अब्दुल्ला एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश
रामपुर, अमृत विचार। पैन कार्ड और पास से जुड़े मामले में बुधवार को पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान पासपोर्ट से जुड़े मामले में गवाह फरहान की गवाही हुई। कोर्ट में सीडी भी चलवाई गई। गवाही पूरी नहीं हो सकी। अब इस मामले में 22 अप्रैल को सुनवाई होना है। कोर्ट पहुंचने पर अब्दुल्ला आजम खां ने कई लोगों से मुलाकात की। एक ग्रामीण के गले भी लगे।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां के ऊपर दो पैनकार्ड और पासपोर्ट मामले में केस दर्ज हुए थे। पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। जिसकी सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में हो रही थी। बुधवार को दोनों मामलों में सुनवाई हुई। बुधवार को पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम कोर्ट में पेश हुए। आजम खां वीसी के जरिए जुड़े। अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि पासपोर्ट और पैन कार्ड मामले में सुनवाई हुई। जहां पासपोर्ट में गवाह फरहान की गवाही हुई। सीडी चलवाई गई। अब इस मामले में 22 अप्रैल को सुनवाई होगी।
