संभल हिंसा में शामिल एक और आरोपी गिरफ्तार...पुलिस के वाहनों में लगाई थी आग
संभल, अमृत विचार। नखासा थाना क्षेत्र में 24 नवंबर को हुई संभल हिंसा में शामिल पत्थरबाजी व पुलिस वाहनों में आगजनी के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया कि सुब्हान उर्फ मुन्ना के कहने पर भीड़ में शामिल होकर जान लेने कि नीयत से पुलिस पर पथराव करते हुए वाहनों में आग लगी दी थी।
जामा मस्जिद सर्वे के विरोध में 24 नवंबर को थाना क्षेत्र के मोहल्ला हिंदूपुरा खेड़ा व नखासा चौराहे पर भी जमकर बवाल हुआ था और हिंसक भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी करते हुए पुलिस वाहनों में आग लगा दी थी। जिसमें कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए थे। सीसीटीवी फुटेज से पहचान करने के बाद पुलिस ने बुधवार को संभल हिंसा में शामिल मोहल्ला हिंदूपुरा खेड़ा निवासी मोहम्मद कमाल को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में मोहम्मद कमाल ने बताया कि मोहल्ला के ही सुब्हान उर्फ मुन्ना के कहने पर आमिर उर्फ छोटू व कामरान की तरह अन्य लोगों के साथ भीड़ में शामिल होकर पक्का बाग व नखासा चौराहे पर पहुंचा था। यहां पहुंचने पर जान लेने की नीयत से पुलिस पर पथराव करते वाहनों में आग लगा दी थी। कानूनी कार्रवाई कर पुलिस ने मोहम्मद कमाल का चालान कर दिया। अब तक सदर कोतवाली व नखासा थाना पुलिस संभल हिंसा में शामिल महिलाओं सहित 80 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
