कासगंज: तंबाकू के पैसे घर से लेने निकले 19 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

गंजडुंडवारा, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव अल्लैहपुर निवासी युवक का शव ट्रैक पर मिला है। पुलिस ने युवक के ट्रेन की चपेट मे आने की आशंका व्यक्त की है। शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
 
मोहनपुर फाटक के समीप रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रहे लोगों ने किसी युवक का शव ट्रेक पर पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास मे जुट गई। काफी प्रयास के बाद शव की शिनाख्त पीयूष शाक्य पुत्र हरि ओम शाक्य ग्राम अल्लैहपुर उम्र 20 वर्ष के रूप मे की गई। सूचना परिजनो को दी गई। .मौके पर पहुंचे परिजन शव को देख कर बिलख पड़े। परिजनो ने बताया पीयूष बुधवार रात्रि किसी से तंबाकू के पैसे लेने के लिए घर से निकला था, लेकिन रात्रि मे घर नही पहुंचा। मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। मोबाइल स्विच ऑफ होने से परिजन घबरा गए। उसकी काफी खोजबीन में जुट गए, लेकिन रात्रि में कोई अता पता नहीं चला। सुबह पीयूष का शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा हुआ मिला। आशंका जताई जा रही है कि युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे मे पोस्टमार्टम को भेजा है।

पीयूष इंटर का था छात्र
पीयूष अपने घर में सबसे छोटा है। पीयूष के पिता हरिओम के पांच बच्चे हैं। बड़ा बेटा 25 वर्षीय नितिन है, जोकि गूंगा है, और दूसरे नंबर का  बेटा दिवाकर है, जोकि 23 वर्ष का है। तीसरे नंबर की बहन अंजू है जोकि विवाहित है। 20 वर्ष की नेहा है। पीयूष के चाचा अरुण कुमार ने बताया कि पीयूष के पिता मंदबुद्धि है। पीयूष ने 2024/25 में इंटर के एग्जाम दिए थे। परिजनों का रजल्ट आने का इंतजार था। पीयूष की मौत के बाद परिवार में चीत्कार मचा हुआ है।

संबंधित समाचार