बदायूं: जिला अस्पताल में गंदगी देख भड़के CDO, जमकर लगाई फटकार
बदायूं, अमृत विचार: प्रभारी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने शनिवार शाम जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था काे लेकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें जगह-जगह गंदगी नजर आई। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाते हुए जल्द सफाई कराने के निर्देश दिए। लापरवाही पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
जिला अस्पताल में व्याप्त गंदगी को लेकर अमृत विचार ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। संज्ञान में आने के बाद शनिवार को निरीक्षण करने पहुंचे प्रभारी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार को अस्पताल में जगह-जगह गंदगी मिली। टीवी वार्ड के सामने घास और गंदगी और इमरजेंसी वार्ड के सामने गंदा पानी बहता दिखा। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द सफाई कराने के निर्देश दिए।
आइसोलेशन वार्ड के सामने भी गंदगी मिली। गेट संख्या दो के प्रवेश द्वार पर गंदगी मिलने पर उन्होंने अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान पाई गई गंदगी के निस्तारण के लिए तत्काल सफाई कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सफाई कार्य से पूर्व, सफाई कार्य के दौरान और सफाई कार्य की समाप्ति के बाद फोटो अनिवार्य रूप से भेजना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के समय चिकित्सा अधिकारी डॉ. रियाज आदि मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का भी किया निरीक्षण
मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर में एवं कार्यालय के पीछे भारी गंदगी मिली जिस पर उन्होंने सीएमओ को सफाई कराने को निर्देशित किया।
ये भी पढ़ें- बदायूं: व्यापारी की कनपटी पर तमंचा तानकर 70 हजार रुपये की लूट
