माध्यमिक शिक्षकों का धरना आज, सेवा सुरक्षा की बहाली के लिए करेंगे प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: सेवा सुरक्षा की बहाली को माध्यमिक स्कूलों के हजारों शिक्षक सोमवार यानी की आज इको गार्डन में धरना देंगे। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के नेतृत्व में आयोजित धरने और विधान भवन घेराव के लिये प्रदेश भर के 10 हजार से अधिक शिक्षक पहुंच रहे हैं। शिक्षक इको गार्डन से विधान भवन के लिये कूच करेंगे। रविवार शाम को संगठन ने इको गार्डन धरना स्थल पर आन्दोलन की होर्डिंग और बैनर लगवाए और तैयारियों का जायजा लिया। धरना स्थल पर पुलिस बल भी मुस्तैद है। 

उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा का कहना है कि सेवा सुरक्षा की धारा 21, 12 व 18 को उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 में समाविष्ट किए जाने को लेकर सोमवार को प्रदेश भर के शिक्षक इको गार्डन में धरना देंगे। यहां से शिक्षक पैदल विधान भवन का घेराव करने के लिये कूच करेंगे। रविवार की शाम से ही शिक्षक आने शुरू हो गए हैं। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा सचिव और निदेशक से वार्ता विफल होने के बाद संगठन ने धरने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ेः अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- महाकुंभ के आयोजन में आदित्यनाथ को PM पद का उम्मीदवार घोषित करने की योजना थी

संबंधित समाचार