UP में बढ़ा बिजली बिल का तापमान, अप्रैल में देना होगा बढ़ा हुआ सरचार्ज
अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने यूपी के लोगों को झटका दिया है इस महीने से अब यूपी में बिजली का बिल मंहगा हो गया है। यह बढोत्तरी UPPCL ने फ्यूल सरचार्ज के नाम पर बढ़ायी है। इसके बढ़ने से अब यूपी के लोगों को 1.24 फीसदी ज्यादा बिजली बिल देना होगा। बताया जा रहा है कि इसका असर उसी तरह होगा जैसे कि डीजल पेट्रोल के दाम के साथ होता है दामों का घटते और बढ़ते रहना।
बता दें कि उपभोक्ता पर लोड उसी के अनुसार ही बिजली का बिल आएगा यह हर महीने घट भी सकता है और बढ़ भी सकता है इसे अप्रैल से ही लागू कर दिया गया है और मौसम को देखते हुए ये बढ़ा हुआ बिल ही आयेगा इन दिनों गर्मी के मौसम में गर्मी की मार दुगनी कर दी है अब ऊपर से ये बिजली के बिल में बढ़ोत्तरी से उपभोक्ताओं पर इसकी दोहरी मार पड़ने वाली है
पिछले दिनों Uttar Pradesh Electricity Regulatory Commissionने Multi Year Tariff Regulation 2025 के लिए बिजली कंपनियों को ये अधिकार दिया था कि वे हर महीने फ्यूल एंड पावर एडजस्टमेंट सरचार्ज तय कर सकेंगे। इसके तहत UPPCL ने पहली बार उपभोक्ताओं से फ्यूल चार्ज करने का आदेश दिया था। उनका कहना था कि बिजली विभाग पर उपभोक्ताओं का 33122 करोड़ रुपये हैं कंपनी बिना इसे लौटाए ये चार्ज बढ़ा नहीं सकते है।
ये भी पढ़े :
Olo खोलेगा आखों के विज्ञान से जुड़े कई राज, बदलेगा रंगो को देखने की क्षमता
