साधु का भेष बनाकर करते ठगी...विरोध करने पर असलहा दिखाकर धमकाते भी: कन्नौज में अंर्तजनपदीय गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज, अमृत विचार। साधु का भेष बनाकर भोले भाले लोगों से तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी करने वाले अंर्तजनपदीय गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 35 हजार रुपये, दो तमंचे व 315 बोर कारतूस व घटना में शामिल एक होंडा सिटी कार भी बरामद की। 

एसपी विनोद कुमार व सीओ सदर कमलेश कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 15 अप्रैल को सफियापुर में सड़क किनारे शंकर भगवान मंदिर में पूजा करने के दौरान होटल संचालक से 80 हजार रुपये की ठगी की थी। होटल मालिक रक्षपाल सिंह ने दो अज्ञात साधू भेषधारी लोगों के खिलाफ गुरसहायगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। 

गुरसहायगंज पुलिस व एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को जय सिंह पुरवा अंडरपास के नीचे थाना क्षेत्र गुरसहायगंज क्षेत्र से गब्बरनाथ पुत्र नौरंगनाथ व सुनील नाथ पुत्र स्वराज नाथ निवासी विशरख जलालपुर ए.टी.एस. गोलचक्क सफेरा कालोनी थाना विशरख जनपद ग्रेटर नोएडा को गिरफ्तार कर लिया। 

जिनके कब्जे से 15 अप्रैल को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र पीडित होटल मालिक रक्षपाल सिंह से लूटे हुए रुपयों में से 35 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त कार, काली राख, रूई का पैकेट, 2 तमंचा 315 बोर के बरामद किये। 

दोनों आरोपियों के खिलाफ कन्नौज के अलावा भी विभिन्न जनपदों में लूट, चोरी, एनडीपीएस समेत कई गंभीर धाराओं के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। आरोपी शातिराना अंदाज में वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी तंत्र-मंत्र के नाम पर लोगों से ठगी व लूटपाट करते थे। इतना ही नहीं, वारदात के समय लोगों को डराने के लिए अपने पास असलहा भी रखते थे। विरोध करने असलहा दिखाकर धमकाते भी थे। 

खुलासे में यह पुलिसकर्मी रहे शामिल

गुरसहायगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आलोक दुबे, एसओजी प्रभारी कमल भाटी, गुरसहायगंज कोतवाली के दरोगा मोहन लाल, प्रदीप कुमार, एसओजी टीम के हेड सिपाही सुधीर कुमार, रविंद्र कुमार, मनोज सिंह, सर्विलांस टीम के हेड सिपाही दुष्यंत यादव, अजय सिंह, गुरसहायगंज कोतवाली के सिपाही कृष्ण कान्त, नीरज कुमार, विक्षित कुमार, अनिल कुमार, अभिषेक त्यागी, एसओजी के सिपाही मनीष कुमार सिंह, विकास अग्रहरि, यगन, सर्विलांस सिपाही शिवराज यादव, दीपक, शुभम बालियान व अभिषेक शामिल रहे। 

ये भी पढ़ें- कन्नौज के मयंक ने फिर रचा इतिहास, अब आईएएस: पूर्व में हो चुका पीपीएस और यूपीएससी में चयन

संबंधित समाचार