कानपुर में रागिनी नायक बोलीं- ज्वलंत मुद्दों को हल करने में भाजपा सरकार पूरी तरह फेल, सोनिया-राहुल पर चार्जशीट को बताया विशुद्ध राजनीतिक षडयंत्र

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। देश के ज्वलंत मुद्दों को हल करने में भाजपा सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है, जनता का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा राष्ट्रीय धरोहर अंग्रेजी अखबार नेशनल हेराल्ड मामले में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है। कांग्रेस ससंदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर चार्जशीट विशुद्ध राजनीतिक साजिश के अलावा कुछ नहीं है। गांधी परिवार का हर सदस्य, चाहे वह राजनीति में हो या नहीं हो, भाजपा के निशाने पर रहता है। मंगलवार को तिलक हाल में ये बातें कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक ने पत्रकार वार्ता में कहीं। 

डॉ. रागिनी नायक ने कहा कि राष्ट्रीय धरोहर नेशनल हेराल्ड समाचारपत्र ने आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी जिससे अंग्रेज चिढ़ते थे और जिन लोगों ने अंग्रेजों का साथ दिया और पेंशन पाते रहे, ऐसे लोगों के वंशज अब नेशनल हेराल्ड से चिढ़ते हैं। विडंबना ये है कि पहली बार मनी लाड्रिंग के आरोप ऐसे मामले में लगाए जा रहे हैं जिसमें एक भी पैसा या संपत्ति हस्तांतरित नहीं की गई है। जब पैसा ही नहीं है तो लांड्रिंग कहां है? डॉ. रागिनी नायक ने आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा कांग्रेस को दबाने का भरसक प्रयास है। ये बदले की राजनीति का सबसे बुरा रूप है। 

उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव करीब है और बिहार में लालू प्रसाद, तेजस्वी आदि से सकारात्मक बातचीत हो रही है लेकिन एनडीए गठबंधन टूटने के कगार पर है। गुजरात में कांग्रेस पार्टी के विस्तार से भाजपा परेशान है। पत्रकार वार्ता में मनीष हिंदवी, कानपुर महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता, नगर ग्रामीण अध्यक्ष संदीप शुक्ला, अम्बरीष सिंह गौड़, संजीव दरियाबादी, अब्दुल मन्नान, नौशाद आलम मंसूरी, नरेश त्रिपाठी, मदन मोहन शुक्ला, शंकर दत्त मिश्रा, अतहर नईम, प्रतिभा अटल पाल, कनिष्क पांडे, इखलाक डेविड, अजय तिवारी, सौरभ सौजन्य, चंद्रमणि मिश्रा, डॉ. संतोष त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में कानपुर के युवक की मौत: फरवरी में हुई थी शादी, परिजनों के साथ घूमने गए थे, आतंकियों ने मार डाला

 

संबंधित समाचार