Kanpur Metro; जमीन के 50 फीट नीचे 50 की स्पीड से दौड़ी मेट्रो; मोतीझील एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन से महज 12 मिनट में सेंट्रल पहुंची

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

मेट्रो के शुरू होने से 60 हजार यात्री संख्या होने का अनुमान, अभी 8 हजार है

कानपुर, अमृत विचार। यूपीएमआरसी के भूमिगत सेक्शन में बुधवार को 50 फीट जमीन के नीचे मेट्रो ट्रेन 50 की स्पीड से दौड़ी। मोतीझील एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन से भूमिगत चुन्नीगंज स्टेशन होते हुये मेट्रो ट्रेन महज 12 मिनट में सेंट्रल स्टेशन पहुंच गई।

ट्रेन के लोकार्पण से पहले खास तौर पर पत्रकारों के लिये चली स्पेशल ड्राइव में मेट्रो अधिकारियों ने ट्रेन की खासियतों को बताया। अधिकारियों के अनुसार ट्रेन के डेली संचालन के बाद प्रथम कॉरिडोर आईआईटी से सेंट्रल स्टेशन तक यात्रियों की संख्या 8 हजार से बढ़कर 60 हजार तक पहुंचने का अनुमान है।       

दोपहर 12.44 बजे मेट्रो ट्रेन ने नवीन मार्केट स्टेशन से उलटी दिशा यानी मोतीझील स्टेशन की ओर रफ्तार भरी। अगले एक मिनट में ट्रेन चुन्नीगंज स्टेशन पर पहुंच गई। इसके बाद ट्रेन के दरवाजे फिर बंद हुये और मोतीझील की ओर ट्रेन बढ़ी। चुन्नीगंज से एलिवेटेड मोतीझील स्टेशन की ओर बढ़ रही मेट्रो ट्रेन थोड़ी ही देर में कट एंड कवर प्वाइंट पर 20 डिग्री पर झुक गई और रफ्तार भी 30 पर आकर सिमट गई। 

मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि क्योंकि मोटर को ट्रेन को चढ़ाने में लोड लगता है इसलिये स्पीड कम होना स्वाभाविक है। मोतीझील स्टेशन पर पहुंचकर कुछ देर ट्रेन रुकी। इसके बाद 12.58 बजे ट्रेन फिर से सेंट्रल की ओर बढ़ी और राइट टाइम 1.10 पर सेंट्रल स्टेशन पर पहुंच गई। 

Metro Kanpur Today22

मेट्रो अधिकारियों ने कहा कि 10 सेंकड स्टेशन पर ट्रेन रुकी है और 12 मिनट में मेट्रो ने मोतीझील से सेंट्रल का सफर पूरा किया। सेट्रल स्टेशन पर बाहर निकलने के लिये अभी मेट्रो ने वैकल्पिक मार्ग बना दिया है। कुछ फिनिशिंग हो रही है। यहां कुछ देर रुकने के बाद फिर से ट्रेन वापस 5 मिनट में नवीन मार्केट पहुंच गई।   

पल-पल का रखा गया रिकॉर्ड

यूपीएमआरसी उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क विभाग) पंचानन मिश्रा व उनकी टीम ने बताया कि ट्रेन में तीन कोच हैं। जिसमें 974 यात्रियों की कैपिसिटी है। उन्होंने बताया कि ट्रेन को कुशल महिला पायलट चला रही हैं। उन्होंने कहा कि यह स्पेशल ड्राइव जरूर है पर ट्रेन के चलने का संपूर्ण डाटा मुख्यालय पर रखा जा रहा है। 

पंचानन मिश्रा ने बताया कि यदि ट्रेन का लोकार्पण हो जायेगा तो अगले दिन सुबह 6 बजे से 8 बजे तक आप यात्री भूमिगत सेक्शन में भी यात्रा कर सकेंगे। ट्रेन में विज्ञापन के लिये एलईडी भी लगाई गई है।

ये भी पढ़ें- पहलगाम में हमले के बाद कश्मीर घूमने का ख्वाब संजोये लोगों ने प्लान किया कैंसिल: ट्रेन और फ्लाइट के टिकट किए कैंसिल

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति