कासगंज: वक्फ संशोधन से मुस्लिम समाज में बदलाव, विधवाओं और बच्चों के लिए बेहतर भविष्य
कासगंज, अमृत विचार: केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर पार्टी हाईकमान के निर्देश पर रविवार को सोरों गेट पर कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री के साथ ही जिलाध्यक्ष ने वक्फ संशोधन बिल को गरीब मुस्लिमों के लिए लाभदायक बताया।
कार्यशाला का आरंभ मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री डीपी भारती ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुख़र्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान प्रदेश मंत्री डीपी भारती ने कहा कि केंद्र सरकार ने वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 लागू कर दिया है। वक्फ बिल को लेकर विपक्षी संगठन देश कि जनता को गुमराह कर रहे हैं। भाजपा ने जन जागरण अभियान के अन्तर्गत गोष्ठी आयोजित करके इस कानून के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जानकारी देना शुरू कर दिया है।
साथ ही बताया है कि इस अधिनियम से गरीब मुस्लिम वर्ग को लाभ मिलेगा। कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि संशोधन अधिनियम 2025 वक्फ बोर्ड की मनमानी पर अंकुश लगाने व मुस्लिमों के कल्याण एवं उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए सकारात्मक कदम है। वक्फ संशोधन अधिनियम की वक्फ आय से मुस्लिम महिलाओं की स्थिति सशक्त बनेगी।
विधवाओं, तलाकशुदा महिलाओं व अनाथों के भरण पोषण में मदद मिलेगी। कार्यालय को मंचासीन निवर्तमान जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, नवल कुलश्रेष्ठ, राजवीर सिंह भल्ला, राजेंद्र बोहरे, रामेश्वर दयाल महेरे, तौकीर अहमद, हीरालाल कश्यप ने भी कार्यशाला को सम्बोधित किया। कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री संजय सोलंकी ने किया।
कार्यशाला के समापन पर जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों से भी बातचीत की और सरकार की मंशा से अवगत कराते हुए वक्फ संशोधन बिल के बारे में बताया। इस दौरान उत्तम चंद्र पाथरे, केपी सिंह, रामनिवास राजपूत, अनुरोध प्रताप सिंह, रानू वर्मा, शरद गुप्ता, कृष्णकांत वशिष्ठ, डीएस लोधी, डा. खूब सिंह लोधी, केके सक्सेना, सांत्वना पाराशर, मयंक अग्रवाल,
आदित्य कांकरिया, रंजीत प्रधान, कुलदीप प्रतिहार, हिमांशु उपाध्याय, प्रतीक माहेश्वरी, शिवम दीक्षित, प्रदीप चौहान, श्यामू यादव, मनोज चौहान, लवकुश राजपूत, मोहर सिंह, अनीश सैफी, आशुतोष जैन, दानिश अल्वी, इस्लाम अली, नौशाद खान, आरिफ अल्वी, सलीम खां, कमरुल इस्लाम सहित अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- कासगंज: चलती वैन में आग लगने से मची खलबली...पुलिस की फुर्ती से टला हादसा
