Bareilly: कचहरी पर धूं-धूं कर जला ट्रांसफार्मर...अधिवक्ताओं में मची अफरा-तफरी

बरेली, अमृत विचार। जनपद न्यायालय के पास सोमवार दोपहर ट्रांसफार्मर धूं-धूं कर जल उठा। जिसके बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। इधर भटनागर कॉलोनी में बिजली आपूर्ति कई घंटे के लिए बाधित हो गई।
पूरी घटना सोमवार दोपहर करीब 1:30 की बताई जा रही है। जनपद न्यायालय के पास भटनागर कॉलोनी के सामने लगा ट्रांसफार्मर अचानक जल उठा। ट्रांसफार्मर से आग की लपटे देख अधिवक्ता भी घबरा गए। चहल-पहल वाला इलाका होने की वजह से कचहरी पर खलबली मच गई। अधिवक्ताओं ने पूरे मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
भटनागर कॉलोनी की आपूर्ति बाधित
इधर ट्रांसफार्मर में आग के बाद भटनागर कॉलोनी की आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गए। बिजली विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची थी। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर से केवल भटनागर कॉलोनी को ही आपूर्ति दी जाती है। विभाग की टीम जल्द ही आपूर्ति सुचारू करने का प्रयास कर रही थी।
ये भी पढ़ें-बरेली: बिजली लोड बढ़वाने के लिए नया ऑनलाइन सिस्टम, अब घर बैठे होगा काम