कानपुर में गेंहू की फसल में लगी आग: ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
कानपुर, अमृत विचार। सजेती थानाक्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को अलियापुर गांव में गेहूं में आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना किसानों ने फायर ब्रिगेड को दी। जानकारी पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया।
सजेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलियापुर गांव में गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे गेहूं की फसल में आग लग गई। आग लगने से फसल जलने लगी। ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख किसानों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर एक घंटे में आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़ें- कानपुर में DM ने पतारा CHC का किया औचक निरीक्षण: एक्सरा टेक्नीशियन मिले नदारद, चिकित्सा अधीक्षक को भी फटकारा
