बाराबंकी : जबरन नशा कराया फिर किया जानलेवा हमला

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी : शहर में एक बियर शाप के निकट फूड डिलीवर करने वाले युवक को पहले कोल्ड ड्रिंक में शराब पिलाकर नशे में किया गया फिर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमलावर उसे मरा समझ कर फरार हो गए। अस्पताल में उपचार के बाद घायल ने तहरीर दी, जिस पर रिपोर्ट दर्ज की गई। 

शहर कोतवाली क्षेत्र के दक्षिण टोला बंकी के रहने वाले अंकित कुमार प्रजापति पुत्र रजनीश कुमार ने पुलिस को बताया कि 30 अप्रैल की शाम अंकित को उसके पूर्व परिचित सुमित पांडे उर्फ मैथिली ने फोन कर जरूरी काम का हवाला देकर जमुरिया नाला स्थित बियर शाप के पास बुलाया। मौके पर पहले से ही अतुल नामक युवक तथा एक अन्य अज्ञात व्यक्ति मौजूद थे। पीड़ित के अनुसार, उस पर जबरन शराब पीने का दबाव बनाया गया। मना करने पर उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दी गई, जिसे पीने के बाद उसे नशा महसूस होने लगा।

नशे की हालत में पीड़ित पर अतुल और उसके बुलाए साथी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। हमलावर उसे मरा समझकर मौके से फरार हो गए। करीब 11 बजे रात को होश आने पर लहूलुहान अंकित को शरीर पर कई चोटें मिलीं। मौके पर मौजूद सुमित पांडे धमकाते हुए कहा कि अतुल के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई न करना। बाद में सुमित ने जिला अस्पताल ले जाकर उपचार कराया। नगर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

ग्रामीण बैंक कर्मी ने महिला से की ठगी

आर्यावर्त ग्रामीण बैंक कर्मी ने एक महिला के साथ एलयूसीसी में दोगुनी रकम व अधिक ब्याज के नाम पर महिला से एक लाख दस हजार की ठगी कर ली। रुपये वापस मांगने पर धमकी मिली। पुलिस के न सुनने पर महिला ने कोर्ट का सहारा लिया, तब जाकर उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई।

मामला थाना क्षेत्र के ग्राम कुरीलपुरवा मजरे डमौरा की रहने वाली सुनीता पत्नी जनार्दन चौहान से जुड़ा है। महिला ने आरोप लगाया है कि गांव के ही इन्दल पुत्र रामपाल जो आर्यावर्त ग्रामीण बैंक दादरा में बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट है, ने उन्हें झांसे में लेकर 1 लाख 10 हजार रुपये का फर्जी निवेश एक अज्ञात कम्पनी एलयूसीसी में करवा दिया। आरोप है कि इन्दल ने उन्हें अधिक ब्याज और पैसे दुगना होने का लालच देकर उनके खाते से नकद पैसे निकलवाए और एक फर्जी कागज़ बनवाकर थमा दिया, जिसकी वैधता 30 जून 2026 तक दिखाई गई।

जब महिला ने पैसे की जरूरत पर वापसी की मांग की, तो इन्दल ने न सिर्फ पैसे देने से इनकार किया, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। महिला द्वारा लगातार थाना, पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। अंततः कोर्ट की शरण में जाकर मामला दर्ज कराने का रास्ता अपनाया गया। कोर्ट के आदेश पर थाना सफदरगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

घर में तिलक की तैयारी, युवती प्रेमी संग फरार 

शुक्रवार को युवती का तिलक चढ़ने के साथ ही शादी की तैयारी में व्यस्त परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। जब उन्हे पता चला कि युवती नकदी व जेवर लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। हैरान परेशान पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।  

यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। गांव में 19 वर्षीय युवती की शादी तय हुई और तिलक का दिन दो मई यानी शुक्रवार राा गया। 30 अप्रैल को युवती के परिजन तिलक व शादी समारोह के लिए कपड़े आदि खरीदने बाजार गए थे, वह सभी घर वापस लौटे तो उनकी हैरानी का कोई ठिकाना नही रहा। पता चला कि गांव का ही युवक ओमकार उर्फ मोनू उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। युवती के साथ घर में रखा करीब पचास हजार रुपये नकद और आधे तोले की सोने की चेन भी गायब है। दोनों के मोबाइल फोन भी बंद जा रहे हैं। बेटी की इस हरकत से निराश परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मजबूर पिता ने पुलिस ने पुत्री की शीघ्र बरामदगी की गुहार लगाई है। 
है।

यह भी पढ़ें:-वैन चालक ने एलकेजी की छात्रा को किया बैड टच : बच्ची के नाजुक अंगों पर मिले चोट के निशान,मेडिकल कॉलेज रेफर

संबंधित समाचार