लखीमपुर खीरी: क्रिकेट बॉल लगने पर हुआ था विवाद...रस्सी से गला दबाकर कर दी किशोर की हत्या
पसगवां, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव कोटा मुगल में संदिग्ध परिस्थितियों में निर्माणाधीन स्वास्थ्य उपकेंद्र के शौचालय में शुक्रवार को मृत अवस्था में मिले 14 वर्षीय किशोर की रस्सी से गला कसकर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। वारदात की वजह बच्चों का क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ आपसी विवाद है। पुलिस ने मृतक की मां नरगिस की तहरीर पर पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।
बतादें कि कोतवाली क्षेत्र के गांव कोटा मुगल निवासी कैश (14) शुक्रवार को वह घर से बकरी चराने के लिए गया था। जब शाम की नमाज के समय तक वह घर नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर बने स्वास्थ्य उपकेंद्र के शौचालय में उसका शव मिला था। उसके गले में रस्सी का फंदा कसा था। मृतक कैश के परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका जताई थी। सूचना पर चौकी मोहम्मदपुर ताजपुर व पसगवां पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी रस्सी से गला कसकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है।
मृतक की मां नरगिस का कहना है कि गांव के ही फैज व कैश का क्रिकेट खेलने के दौरान गेंद लगने पर विवाद हो गया था। जिसके बाद से फैज के पिता बबलू ने झगड़ा करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। पूर्व में भी वह असलहा दिखाकर धमकाने के साथ ही कैश की पिटाई भी कर चुका था। सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रस्सी से गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी असलम उर्फ बबलू व उसके पुत्र फैज के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार
पोस्टमार्टम के बाद किशोर कैश का शव घर जब लाया गया तो परिवार में कोहराम मच गया। क्रिकेट खेलने का शौक ही कैश की मौत का कारण बन गया। मां नरगिस व भाई सहित मौजूद हर आंख नम हो गई। किशोर बेटे की मौत के बाद उसकी मां कई बार रोते-रोते बेसुध सी हो गई। घर पर ग्रामीणों व रिश्तेदारों की भीड़ जमा हो गयी। बच्चों के खेल में हुए विवाद पर इस तरह की वारदात को अंजाम देने की बात पर लोगों में आरोपियों के प्रति आक्रोश नजर आ रहा था। गमगीन माहौल में कैश का शव पुलिस की मौजूदगी में दफनाया गया।
ये भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी: क्रिकेट बॉल लगने पर हुआ था विवाद...रस्सी से गला दबाकर कर दी किशोर की हत्या
