UP Weather: प्रदेश में बारिश के साथ गिरे ओले, कई जिलों में आंधी, वज्रपात का अलर्ट
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के बीच ओले गिरे हैं। बाराबंकी, रायबरेली से लेकर मुरादाबाद, बरेली तक ओले गिरे हैं। इसी बीच कुछ जिलों के लिए बिजली गिरने, आंधी, वज्रपात की आशंका पर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, 59 जिलों में आने वाले तीन दिनों तक भारी बारिश भी संभव है।
मौसम के मिजाज में मई के महीने में इतना उलट फेर कम देखने को मिलता है। लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बदलते मौसम पर कहा कि इस समय दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक शुष्क रेखा मौजूद है। यह रेखा केरल तक जा रही है, इसके प्रभाव से पूरा प्रदेश प्रभावित है। इसके साथ ही एक शक्तिशाली पश्चिमी विछोभ भी सक्रिय है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवाएं और दक्षिणी पश्चिमी हवाएं आपस में टकराने के कारण मौसम में बदलाव ला रही हैं।
अयोध्या, बांदा, फतेहपुर प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली, गोरखपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर, रायबरेली, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, आगरा, एटा, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली समेत अन्य जिलों में मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है। वहीं, उत्तर प्रदेश में खराब मौसम के साथ-साथ सबसे गर्म जिले की बात की जाए तो बांदा सबसे गर्म रहा है।
8 मई तक खराब रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में अगले कई दिनों तक खराब मौसम की चेतावनी जारी की गई है। 5 मई पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज हवा बारिश बिजली गिरने और आंधी की संभावना बताई गई है जबकि 6 मई को भी कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। साथ ही ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है। उत्तर प्रदेश में 8 मई तक खराब मौसम की चेतावनी जारी की है।
मौसम के बिगड़ैल मिजाज को देखते हुए योगी की हिदायत
अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नजर रखें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि के मद्देनजर सम्बन्धित जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें और राहत कार्य पर नजर रखें। आकाशीय बिजली, आंधी तूफान, बारिश आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें। घायलों का समुचित उपचार हो। साथ ही अधिकारीगण सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें, ताकि इस सम्बन्ध में आगे की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए।
आज गरज चमक के साथ बारिश के आसार
राजधानी में सोमवार को गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों पर एक से दो बार बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 40 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। रविवार को सुबह से निकली तेज धूप ने लोगों को गर्मी से परेशान किया। दोपहर में अचानक मौसम बदल गया और आसमान में बादल छा गए। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे। एक या दो बार बारिश हो सकती है। रविवार को अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है।
ये भी पढ़े : Lokbandhu Hospital : लखनऊ के लोकबंधु में ICU का होगा विस्तार, प्रशासन ने लिया फैसला, मरीजों को मिलेगी राहत
