सुलतानपुर: पुरानी रंजिश में अधेड़ को मारी गोली, हालत गंभीर
लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा है इलाज, चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सुलतानपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के दुल्लापुर गांव में रविवार रात एक पुरानी रंजिश के चलते अधेड़ को गोली मार दी गई। घायल की पहचान मोहम्मद मुजाहिद (50) पुत्र ईसारत उल्ला के रूप में हुई है, जो अपने घर के बरामदे में सो रहे थे। गोली उनकी जांघ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजनों द्वारा तत्काल उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना के संबंध में घायल के भाई मोहम्मद मुस्तकीम ने गांव के ही मोहम्मद असीर सहित चार लोगों के खिलाफ जान से मारने की नीयत से गोली चलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी।
प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।
