बिना अवकाश लिए स्कूल से गायब प्राइमरी टीचर, अधिकारियों ने कर दी छुट्टी
लखनऊ, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बिना छुट्टी लिए अनुपस्थित रहने और एक-दो घंटे देर से स्कूल आने वाली अलग-अलग प्राइमरी स्कूलों की 2 शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया है। निरीक्षण के दौरान भी शिक्षिकाएं मौके से लापता पाई गई। इन शिक्षिकाओं को लेकर अभिभावकों और ग्रामीणों ने कई बार शिकायत दर्ज कराई थी कि काकोरी के प्राइमरी स्कूल भरोसा की सहायक शिक्षिका शैलजा यादव गायब रहती हैं।
वह आठ दिनों से बिना किसी अवकाश के स्कूल से गायब रहते छुट्टी मना रही थीं। यहां तक कि स्कूल आने में देरी और लापरवाही की शिकायत भी मिल रही थी। काकोरी बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने शैलजा यादव को निलंबित कर प्राइमरी स्कूल मवानी खेड़ा से सम्बद्ध किया है।
ये भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर पूरे UP में रेड अलर्ट, DGP ने कहा-हम अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए तैयार
