चमनगंज अग्निकांड पीड़ित परिजन से मिलने पहुंचे अजय राय: पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के परिजनों से भी मिले, शहीद का दर्जा देने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के चमनगंज अग्निकांड पीड़ित परिवार को सांत्वना देने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बुधवार को कानपुर पहुंचे। उन्होंने कानपुर महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता और कांग्रेस जनों संग मृत दानिश के परिवार से मुलाकात कर उनको ढांढस बंधाया।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दिवंगत दानिश के भाई काशिफ और उनके मामा इशरत से मुलाकात कर कहा कि कांग्रेस इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है। परिवार ने फिर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता, ग्रामीण अध्यक्ष संदीप शुक्ला, भूधर नारायण मिश्रा, नरेश त्रिपाठी, तौसीफ खान आदि कांग्रेस जनों संग अग्निकांड वाली बिल्डिंग भी देखी।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को देखकर काशिफ उनसे गले लग के रोने लगे। इस पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी भावुक हो गए। अजय राय ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। दानिश उनकी पत्नी और तीनों बेटियों को हम सब श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। कांग्रेस परिवार को न्याय दिलवाने के लिए आवाज उठाएगी।

ँअजय राय कानपुर

शुभम के परिजनों से भी मिले कांग्रेस अध्यक्ष

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी की आंतकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिससे परिवार भी खुश हुआ। परिजनों ने भी शुभम को शहीद का दर्जा देने की मांग की।

ये भी पढ़ें- सर्विलांस व पुलिस की चार टीमों ने खंगाले 68 कैमरे: कानपुर में 20 लाख की चोरी का मामला, संदिग्ध ऑटो का नहीं लगा सुराग

संबंधित समाचार