कासगंज: किशोरी को बहला फुसला कर ले गया था दूसरे समुदाय का युवक, पुलिस ने किया बरामद
कासगंज, अमृत विचार: गंजडुंडवारा कस्बे से दूसरे समुदाय का 35 वर्षीय युवक 16 वर्षीय किशोरी को बहला फुसला कर भगा कर ले गया। किशोरी के परिजनों ने अज्ञात युवक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सर्विलांस टीम की मद्द से किशोरी को 11 दिन बाद गुजरात से बरामद कर लिया है। आरोपी पुलिस की पकड़ से फरार बना हुआ है। पुलिस ने न्यायालय में किशोरी के 161 के बयान दर्ज कराए हैं। बयानों में किशोरी ने आरोपी का जिक्र किया है।
गंजडुंडवारा कस्बे के कादरगंज रोड़ के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया उसकी 16 वर्षीय बहन 30 अप्रैल की शाम को चार बजे के लगभग दूध लेने गई थी, लेकिन वह घर नहीं लौटी। उससे पहले किशोरी ने 9910167390 पर कॉल की थी। काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला।
एक अप्रैल को किशोरी के मामले में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस पड़ताल में पता चला कि कस्बे का ही रहने वाला 35 वर्षीय अब्दुल रहमान पश्चिम थोक निवासी बहला फुसला कर गुजरात को ले गया। जहां किशोरी को अपने दोस्त के मकान पर रखा।
किशोरी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। गंजडुंडवारा पुलिस ने बीते दिन गुजरात से किशोरी को बरामद कर लिया, लेकिन आरोपी रहमान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया किशोरी को वनस्टॉप सेंटर के सुपुर्द कर दिया है। शुक्रवार के लिए किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया, लेकिन किसी कारण वश किशोरी का चिकित्सीय परीक्षण नहीं हो सका। बाद में किशोरी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां 161 के कलम बंद बयान दर्ज किए गए हैं।
एक विशेष समुदाय का 35 वर्षीय अब्दुल रहमान 16 वर्षीय किशोरी को बहलना फुसला कर ले गया था। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया है। आरोपी का नाम बयानो में और पुलिस के समक्ष लिया है, इसके बावजूद भी पुलिस ने आरोपी को अभी तक नहीं पकड़ है। इस संबंध में गंजडुंडवारा कोतवाली प्रभारी से वार्तालाप की है। उसे जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने के निर्देश दिए हैं- रेनू गौड़, राज्य महिला आयोग की सदस्य
ये भी पढ़ें- कासगंज : विधायक ने सीएम के समक्ष रखी अमांपुर में बालिका महाविद्यालय की मांग
