भूमिगत मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगी डेटा और वॉयस कॉल कनेक्टीविटी, UPMRC और बीएसएनएल के बीच सहमति पत्र पर हुए हस्ताक्षर

भूमिगत मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगी डेटा और वॉयस कॉल कनेक्टीविटी, UPMRC और बीएसएनएल के बीच सहमति पत्र पर हुए हस्ताक्षर

कानपुर, अमृत विचार। मेट्रो यात्रियों को अब अंडरग्राउंड स्टेशनों और सुरंग के भीतर भी बेहतर डेटा और वायस कॉल कनेक्टिविटी मिलेगी। यूपीएमआरसी और बीएचएनएल के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया गया। अब लखनऊ, कानपुर और आगरा तीनों शहरों में भूमिगत मेट्रो स्टेशनों और सुरंगों में निर्बाध मोबाइल कनेक्टिविटी की दिशा में अहम कदम, यात्रियों के लिए सहूलियत भरी होगी।

यूपीएमआरसी और बीएसएनएल के बीच बुधवार को दिल्ली में एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुये। जिसका उद्देश्य अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों एवं टनल में यात्रा के दौरान मोबाइल कनेक्टिविटी के अनुभव को और बेहतर बनाना है। इस दौरान यूपीएमआरसी के निदेशक रोलिंग स्टॉक नवीन कुमार मौजूद रहे। लखनऊ, कानपुर और आगरा मेट्रो नेटवर्क के भूमिगत मेट्रो स्टेशनों और सुरंगों में उपलब्ध यूपीएमआरसी की इन-बिल्डिंग सॉल्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर को अब बीएसएनएल द्वारा उपयोग में लाया जाएगा। 

यह साझेदारी यूपीएमआरसी की तीनों परियोजनाओं के अंडरग्राउंट स्टेशनों और सुरंगों में मेट्रो यात्रियों के लिए मोबाइल कनेक्टिविटी को और मजबूत बनाएगी। यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने कहा कि मेट्रो यात्रियों के सफर को और बेहतर बनाने के हमारे साझा लक्ष्य में बीएसएनएल के साथ सहयोग करते हुए हमें खुशी हो रही है। यह पहल हमारे यात्रियों के लिए एक स्मार्ट, निर्बाध और कनेक्टेड ट्रांजिट अनुभव प्रदान करने की हमारी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: बाजारों में बढ़ी ट्रांजिस्टर और टॉर्च की मांग, ब्लैक आउट के बाद बाजारों में आने लगे खरीदार, व्यापारियों ने मंगवाएं उत्पाद