बरेली: मदरसा जामा-ए-मेहंदिया में फर्जीवाड़ा, लिपिक की नौकरी ठगी से हासिल
बरेली, अमृत विचार: सेंथल क्षेत्र में स्थित मदरसा जामा- ए- मेहंदिया में आंवला के गोठा खंडुआ के रहने वाले युवक ने फर्जी दस्तावेज के सहारे लिपिक की नौकरी हासिल कर ली। जांच हुई तो दस्तावेज फर्जी पाए गए। वक्फ निरीक्षक रामकिशोर की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक समेत प्राधिकारी मदरसा प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने आंवला के गोठा खंडुआ निवासी अमजद खान के सर्टिफिकेट की जांच की और साफ कर दिया कि उसने जो मुंशी और आलिम के सर्टिफिकेट दिए थे, वे असली नहीं हैं। अमजद खान की नौकरी वर्ष 2022 में लगी थी। जब मदरसे के प्रबंधक ने उसे नियमों के तहत लिपिक पद पर रख लिया था।
उस समय परिषद से उसकी नियुक्ति का अनुमोदन भी मिल गया था, क्योंकि सर्टिफिकेट देखकर सबने मान लिया था कि वे सही हैं, लेकिन अब परिषद ने इन सार्टिफिकेट्स को फर्जी करार दिया है। अब आरोपी को मिले सरकारी वेतन की विभाग वसूली करेगा। मामला खुलासे के बाद बाकी कर्मचारियों के दस्तावेजों की भी दोबारा जांच की जा रही है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
ये भी पढ़ें- बरेली: जेसीबी से अतिक्रमण हटाने पर भड़का डायल 112 कर्मी, JE से की मारपीट
