लखीमपुर खीरी: कृषि विश्वविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश की तिथि बढ़ी, जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचारः चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एवं ऑनलाइन शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ाकर 18 मई कर दी गई है।

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कैंपस जमुनाबाद कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. लोकेंद्र सिंह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू हो चुकी है, जिसकी तिथि पहले सात मई तय की गई थी। 

अब प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न विषयों की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 मई एवं ऑनलाइन शुल्क जमा करने की तिथि 19 मई निर्धारित की गई है। 

विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार पाठ्यक्रम का चयन कर प्रदेश के 11 परीक्षा केंद्रों पर 11 और 12 जून को होने वाली प्रवेश परीक्षा में बैठ सकते हैं। विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम का नाम, सीटों की संख्या, परीक्षा केंद्र आदि विवरण के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी:  जसमढ़ी में चोरों ने लगाई घर के अंदर सेंध...लाखों के आभूषण और नकदी लेकर फरार

संबंधित समाचार