Satrikh Mela : सैय्यद सालार साहू गाजी की दरगाह पर पसरा रहा सन्नाटा : पुलिस प्रशासन ने मेले की नहीं दी अनुमति

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

The case of Satrikh Mela : सतरिख स्थित सैय्यद सालार साहू गाजी रहमतुल्ला अलैह (बूढ़े बाबा) की दरगाह पर हर साल लगने वाला पांच दिवसीय उर्स मेला इस बार नहीं लग सका।पुलिस प्रशासन ने मेले की अनुमति नहीं दी। मेला 14 से 18 मई तक आयोजित होना था। मेला कमेटी के अध्यक्ष चौधरी कलीमुद्दीन उस्मानी और प्रबंध कमेटी ने भी जायरीनों से मेले में न आने की अपील की। इसके लिए पोस्टर भी लगाए गए।

हर साल इस मेले में बहराइच, गोंडा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ और कानपुर समेत कई दूर-दराज के जिलों से जायरीन आते थे। वे बूढ़े बाबा की मजार पर चादर-गागर पेश करते थे। मीलों दूर से पैदल चलकर वृद्ध और बच्चे निशान कंधे पर रखकर आते थे। लोग यहां अपनी तरक्की और देश में अमन-चैन की दुआएं मांगते थे। बुधवार को प्रशासन की सख्ती के चलते एक भी जायरीन दरगाह में नहीं पहुंचा। पूरे दिन मेला परिसर में सन्नाटा छाया रहा।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : पुनीता वर्मा अध्यक्ष और सरिता वर्मा बनीं संरक्षक, संगठन का पुनर्गठन

संबंधित समाचार