शाहजहांपुर : अवैध संबंधों में हुई थी मंगल की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

आरोपी ने पहले मंगल को पिलाई शराब, फिर चाकू से गोद की हत्या

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहबाजनगर में कौशल उर्फ मंगल की हत्या के मामले में प्रेम-प्रसंग के चलते घटना को आरोपी संतोष ने अंजाम दिया है। मृतक और आरोपी दोस्त थे। मृतक के आरोपी की बहन से अवैध संबंध थे। जिसे आरोपी बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था। घटना से पहले आरोपी ने उसे  खेत पर शराब पिलायी। नशा हो जाने पर आरोपी ने दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चाकू, डंडा, एक फोन व आरोपी की साइकिल बरामद की है।

सदर बाजार थाना क्षेत्र के गांव शहबाजनगर निवासी 25 वर्षीय कौशल उर्फ मंगल सोमवार की दोपहर बाद घर से निकला था। उसका शव गांव के बाहर खून से लथपथ रात आठ बजे मिला था। उसके शरीर में कई घाव के निशान थे। सत्यपाल ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि गांव के संतोष कुमार व पुत्तू उसके बेटे कौशल उर्फ मंगल को घर से बुलाकर ले गए थे और रात आठ बजे खेत पर हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह चौहान को बुधवार की सुबह पौने चार बजे सूचना मिली कि मुख्य आरोपी संतोष कुमार शहबाजनगर अंडरपास के खड़ा है। पुलिस ने घेराबंदी की और आरोपी संतोष कुमार निवासी शहबाजनगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त डंडा,चाकू, मोबाइल, साइकिल बरामद कर ली है। अभियुक्त संतोष ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने कौशल उर्फ मंगल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। आरोपी की बड़ी बहन से मंगल के अवैध संबंध थे। मृतक कौशल उर्फ मंगल आरोपी की बहन से फोन पर बात करता था। आरोपी की बहन के अवैध संबंध की चर्चा गांव में फैल गयी थी। आरोपी संतोष के परिवार की बदनामी हो रही थी। आरोपी ने  शाम को गांव के बाहर ले जाकर मंगल को शराब पिलायी थी। आरोपी ने नशा हो जाने पर उसके सिर में डंडा मारा और चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी संतोष ने स्वीकार किया है कि उसने अकेले हत्या की है और उसके साथ कोई नहीं था। पुलिस ने आरोपी का चालान करके जेल भेज दिया। टीम में उप निरीक्षक सुनील कुमार, वेदपाल सिंह, सौरश शुक्ला आदि थे।

हत्यारोपी एक दिन पहले उड़ीसा से आया था 
अभियुक्त संतोष कुमार उड़ीसा में एक पुल निर्माण कंपनी में काम करता था। घटना से एक दिन पहले आरोपी उड़ीसा से आया था। उसने मृतक मंगल को बुलाकर बात की और कहा कि उड़ीसा में तुम्हारी भी नौकरी लगवा देगे। आरोपी उसे गांव के बाहर खेत पर ले गया था और नशा हो जाने पर मौत के घाट उतार दिया था। परिवार वालों ने फोन पर संतोष को फोन पर पूरी जानकारी दी थी। एसपी ने टीम को 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: पत्नी की मौत का सदमा नहीं हुआ बर्दाश्त...बुआ के घर फांसी पर झूल गया राजीव

संबंधित समाचार