रामपुर: रंजिश के चलते ग्रामीण को लाठी डंडों से पीटकर किया घायल, 4 पर FIR
रामपुर, अमृत विचार: रंजिश के चलते कुछ लोगों ने ग्रामीण को पीटकर घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
शाहबाद थाना क्षेत्र के गांव मंगोली निवासी वंशी का कहना है कि 14 मई को वह चौराहे पर खड़ा था। इस दौरान गांव के लकी, वरूण, जसवीर, कल्लू वहां पर आ गए।
उसके बाद ग्रामीण से कहासुनी शुरू कर दी। विरोध करने पर उसको लाठी डंडों से पीटकर घायल दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें- रामपुर : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
