बाराबंकी : छठी कक्षा छात्र को पीटा, शिकायत पर प्रबंधन ने परिजनों से की अभद्रता
Teacher harassment news : जैदपुर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने कक्षा छह के छात्र की जमकर पिटाई कर दी। दूसरे दिन परिजन स्कूल शिकायत लेकर पहुंचे तो प्रबंधन ने शिक्षिका का पक्ष लेते हुए हुए अभद्र व्यवहार किया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम बीबीपुर स्थित एसएस कान्वेंट स्कूल में पढ़ने वाले एक कक्षा 6 के छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। छात्र अंश सोनी उम्र 12 वर्ष के पिता सन्तोष कुमार ने थाना जैदपुर में शिकायत दर्ज कराई है कि 6 मई को स्कूल की शिक्षिका साक्षी ने उनके पुत्र के साथ लात-घूसों और डंडे से पिटाई कर दी। संतोष के अनुसार उनके बेटे ने घर आकर घटना की जानकारी दी तो वह अगले दिन स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रबंधक अजय सिंह, प्रिंसिपल एसएस पटेल, भूमिका पटेल एवं बाबू विनोद से शिकायत की लेकिन इन लोगों ने टीचर का पक्ष लेते हुए उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए पहले एनसीआर के तहत प्रारंभिक रिपोर्ट दर्ज की, जिसमें बाद में धारा संशोधित कर नई धारा के तहत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें:-प्रयागराज : कर्नल सोफिया पर विवादित टिप्पणी से कांग्रेस में उबाल, मंत्री विजय शाह को बर्खास्त कर गिरफ्तारी की मांग
