कासगंज: चारागाह की भूमि पर उगाया जाए हरा चारा...धनराशि का नहीं हो गलत इस्तेमाल
कासगंज, अमृत विचार। गो सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्य ने गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन की बैठक निरीक्षण भवन कासगंज में की। उन्होंने जिसमें संबंधित अधिकारी शामिल रहे। बैठक के बाद उन्होंने गोशाला का निरीक्षण किया।
गो सेवा आयोग के सदस्य ने कहा कि गोवंश का संरक्षण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। गोशालाओं में संरक्षित गोवंश को भूसा, हराचारा और दाना पर्याप्त मात्रा दिया जाए। उन्होंने कहा कि गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित गौवंश के भरण-पोषण के लिए दी जा रही धनराशि का गलत उपयोग नहीं होना चाहिए। गोशालाओं से से सम्बद्ध चारागाह की भूमि पर हरा चारा उगाया जाए। जिससे हरा चारा गोवंशों को मिलता रहे।
उन्होंने कहा कि पशुपालकों को जागरूक किया जाये कि वह गोबर की खाद एवं गौमूत्र का उपयोग कर कृषि भूमि को उपजाऊ बनाएं। जिससे किसान की आय में वृद्धि हो सके। गोशाला के केयर टेकर नियमित पानी की चरही साफ करें एवं सप्ताह में कम से कम एक बार चरही को चूने से पोता जाये। बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विजयवीर चंद्रयाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
