बाराबंकी: जेल से छूटते ही फिर युवती को लेकर फरार हुआ युवक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। घुंघटेर थाना क्षेत्र में एक युवती एक बार फिर घर से अचानक लापता हो गई। भाई का कहना है कि उसकी बहन को पूर्व में भगा ले गया युवक हाल ही में जेल से छूटा और फिर लेकर भाग गया है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन 22 साल की बहन करीब एक साल पहले आनंद कुमार पुत्र राजकुमार के साथ घर से गायब हो गई थी। उस वक्त परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था। 

युवती को परिजन वापस घर ले आए थे और तब से वह घर पर ही रह रही थी लेकिन आरोपी आनंद कुमार के जेल से जमानत पर छूटने के बाद 15 मई की दोपहर बहाना कर घर से निकली और वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद यह स्पष्ट हो गया कि आरोपी युवक उसे एक बार फिर बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार