'अमृत विचार, आपके द्वार'... व्यापार हुआ ठप, रानीगंज में मुश्किल में पड़ी रोजी-रोटी, धूल मिट्टी कर रही बीमार

'अमृत विचार, आपके द्वार'... व्यापार हुआ ठप, रानीगंज में मुश्किल में पड़ी रोजी-रोटी, धूल मिट्टी कर रही बीमार

लखनऊ, अमृत विचार : नाका हिंडोला से वाया रानीगंज होते हुए दुगावां, पांडेयगंज की ओर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों दुर्गति की ओर है। आठ माह से चल रहे सीवर लाइन के काम से इसके दोनों ओर चलने वाले बाजार का बुरा हाल है। सिंगिल लेन पर भारी और हल्के वाहन दिनभर आमने-सामने होते हैं। एक ओर की सड़क खुदी पड़ी है, केवल एक ओर ही ट्रैफिक चालू है, जिससे धूल उड़ती है और दिन भर भीषण जाम लगता है। इससे ग्राहकों ने भी दुकान आना छोड़ दिया है। चारबाग से पांडेयगंज, सुभाष मार्ग और चौक को जोड़ने वाला यह सबसे महत्वपूर्ण एकमात्र रास्ता है। व्यस्त मार्ग होने और केवल एक ओर से ट्रैफिक का आवागमन होने से यहां वाहन दिन भर रेंगते हैं। इमरजेंसी में एंबुलेंस को मेडिकल कॉलेज और बलरामपुर पहुंचने में लंबा समय लगता है। व्यापारियों का कहना है कि मार्ग कब बनेगा। गुणवत्ता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ दूर बना मार्ग भी धंस गया। अमृत विचार आपके द्वार की टीम जब हालात देखने पहुंची तो कारोबारियों और यहां रहने वालों का गुस्सा फट पड़ा।

धूल से लोग हो रहे बीमार, दुकान का सामान हो रहा खराब

मुख्य मार्ग पर स्थित रानीगंज बाजार के व्यापारी सीवर लाइन की समस्या से परेशान हैं। जल निगम ने सीवर लाइन डालकर सड़क खुदी हुई छोड़ दी है, इससे दिन भर धूल उड़ती है। दुकानों के अंदर रखा सामान धूल से खराब हो रहा है। धीमी गति से चल रहे काम को लेकर क्षेत्रीय व्यापारियों ने कुछ दिनों पहले धरना-प्रदर्शन कर अपना विरोध जता चुके हैं। इसके बाद जल निगम ने थोड़ी तेजी दिखाई है। लेकिन अभी तक मात्र 500 मीटर का ही निर्माण हो पाया है।

नवंबर से बनी सड़क, धंस गई

सीवर लाइन डालने का काम लगभग पूरा हो चुका है, अभी सीवर को कनेक्ट करने का काम चल रहा है। जहां काम पूरा हो गया है वहां जल निगम ने सड़क का पैचवर्क शुरू कर दिया है। नवंबर 2024 से जल निगम सड़क बनाने का काम कर रहा है लेकिन अभी तक आधे से भी कम काम पूरा नहीं हुआ है। जो सड़क बनाई है वह कई जगह से बैठ गई है। गड्ढों के बीच लोग किसी तरह बचते बचाते वाहन निकालते हैं।

कूड़ा घर खत्म हो गया लेकिन सड़क तक फैला कूड़ा

रानीगंज बाजार स्थित मुख्य मार्ग पर बना नगर निगम का कूड़ा घर भले ही खत्म हो गया है लेकिन इसके सामने ही सड़क तक कूड़ा फैला रहता है। कूड़ा घर के सामने सड़क पर ही लोगों के चार पहिया और लोडिंग वाले वाहन खडे़ रहते हैं। सिंगिल रोड पर ही कूड़ा घर के सामने दूसरी ओर सड़क खुदी है और मिट्टी का ढेर लगा है। इससे जो मार्ग चालू है वह भी संकरा हो गया है। शाम के समय इस मार्ग से निकलना आसान नहीं होता है।

सार्वजनिक शौचालय में गंदगी, बदबू से व्यापारियों का बैठना मुश्किल

बाजार में मुख्य मार्ग पर बना सार्वजनिक शौचालय की सफाई तक नहीं होती है। सफाई कर्मचारी यहां नहीं आते। इससे व्यापारियों का बदबू से बैठना मुश्किल है। क्षेत्रीय व्यापारी कई बार नगर निगम और क्षेत्रीय पार्षद से शिकायत कर चुके हैं, इसके बाद भी स्थिति जस की तस है। व्यापारियों का कहना है कि अब दुर्गंध की आदत हो गई है।

झुक गया बिजली का खंभा, कब गिर जाए पता नहीं

रानीगंज बाजार में मुख्य मार्ग से कीबरदास हाता वाली गली के मोड़ पर बिजली का खंभा सड़क की ओर झुका हुआ है। यह कब राहगीरों पर गिर जाए पता नहीं। बिजली विभाग के जिम्मेदार किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। इस खंभे से ही सड़क के दूसरी ओर मेन लाइन ऊपर से गई है। इसके अलावा खंभे पर ही स्ट्रीट लाइटें और इंटरनेट और केबिल के तार लगे हुए हैं। सड़क पर ही केबिल खुले पड़े हैं। विभाग की यह लापरवाही भारी पड़ सकती है।

बजट और पैसे की हो रही बर्बादी

रानीगंज बाजार में ही कच्ची भुइंयन देवी मार्ग के गेट का निर्माण चल रहा है। जबकि पिछले वर्ष ही गेट बना था। काफी सयम से चल रहे इस कार्य से लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। व्यापारियों का कहना है कि एक बार गेट का निर्माण होने के बाद फिर से गेट बनाए जाने से नगर निगम के बजट और पैसे की बर्बादी हो रही है।

दुकानों के सामने खड़े कर देते हैं वाहन, रोज होती है मारपीट

बाजार में पार्किंग की भी कोई व्यवस्था नहीं है। एक ओर का मार्ग खुदा पड़ा है और केवल एक ओर ही ट्रैफिक चालू है। लोग व्यापारियों की दुकानों के सामने ही गाड़ियां खड़ी कर देते हैं। इससे जाम की समस्या और गंभीर हो जाती है। गाड़ियां खड़ी करने को लेकर जब व्यापारी मना करते हैं तो लोग लड़ने पर आमादा हो जाते हैं।

सीवर लाइन डालने का काम पूरा हो गया है, कनेक्शन का काम चल रहा है। अभी वैकल्पिक तौर पर सड़क बनाई जा रही है। जहां सड़क बैठ गई है उसे सही कराया जाएगा। जून के अंत तक पूरी सड़क को दोबारा बना दिया जाएगा। मो. अतहर, अधिशासी अभियंता, निर्माण खंड 3 जल निगम (नगरीय)

देखें वीडियो-