Action of Barabanki Police : धर्मांतरण मामले में पुलिस ने सख्त रुख किया अख्तियार, सात नामजद और चार अज्ञात

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Police action in conversion case : थाना सफदरगंज क्षेत्र के बांकीपुर गांव में रविवार को दलित बस्ती में कराए जा रहे धर्म परिवर्तन के मामले में पुलिस ने बजरंग दल के जिला संयोजक की शिकायत पर 7 को नामजद करते हुए चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को गांव में सन्नाटा पसरा रहा, वहीं क्षेत्र के लोगों के बीच इस घटना की चर्चाएं होती रही।

बताते चलें कि रविवार को बांकीपुर गांव में राकेश नट के मकान में एक कार्यक्रम के तहत दलित समाज के लोगों का धर्म परिवर्तन कराकर ईसाई बनाने का कार्य चल रहा था । इसी बीच बजरंग दल के लोगों को इसकी भनक लग गई। इसके बाद बजरंग दल के जिला संयोजक विनय सिंह राजपूत की अगुवाई कार्यकर्ताओं ने गांव में पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया और मौके पर पुलिस बुला ली। पुलिस ने गांव पहुंचकर कार्यक्रम को स्थगित कराकर एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया।

लोगों ने बताया कि इस घर में प्रत्येक रविवार इसी तरह के कार्यक्रम होते रहते थे किंतु यह मकान गांव के बाहर होने के कारण लोगों को इसकी भनक नहीं लगी। थानाध्यक्ष सफदरगंज अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि बजरंग दल के जिला संयोजक की शिकायत पर राकेश नट व उसकी पत्नी व पुत्री शिवानी एवं रवि नट ज्ञानंजय, श्याम सुंदर व राधेश्याम गौतम सहित तीन चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी : सिर्फ सरकारी नौकरी नहीं प्राइवेट जॉब व रोजगार के लिए भी रहें तैयार

संबंधित समाचार