Prayagraj Crime News : बांस काटने के विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, चार घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Controversy over cutting of bamboo :  कोरांव थाना क्षेत्र के केड़वर झरवानिया गांव में बांस काटने को लेकर दो पक्षों में आज विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों में लाठी डंडों से मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं। एक पक्ष के चार घायलों को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। 

जानकारी के मुताबिक नागेश्वर प्रसाद मिश्र व राम सुशील मिश्र निवासीगण केड़वर झरवनिया थाना कोरांव के बीच कोई कोई जमीनी विवाद चला आ रहा है। नागेश्वर प्रसाद मिश्र के बेटी की शादी 22 मई को है जिसकी तैयारी को लेकर सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे के करीब घर के बगल स्थित बांस की कोठी में बांस काटना शुरू किया, तो राम सुशील मिश्रा पक्ष के लोग विरोध करने लगे और कहा कि अभी बंटवारा नहीं हुआ है, बांस मेरा है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। कहासुनी के दौरान लाठी डंडों से मारपीट हो गई। 
मारपीट में नागेश्वर प्रसाद मिश्र, रामनेवाज मिश्र, पुष्पा देवी, गोकुल प्रसाद को चोटें आई है। राम सुशील मिश्र पक्ष के कुछ लोगों को भी छोटे आई हैं। नागेश्वर प्रसाद मिश्र पक्ष के कुल चार घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

बेटी की बारात में पुलिस बल के सहायता की मांग 

बेटी के विवाह की तैयारी को लेकर बांस काट रहे नागेश्वर प्रसाद मिश्र पक्ष के लोगों का कहना था कि राम सुशील मिश्रा पक्ष के लोगों ने धमकी दिया है कि जिस दिन बारात आएगी उस दिन घर पर चढ़कर मारूंगा। ऐसे में नागेश्वर प्रसाद मिश्र का पक्ष डरा सहमा हुआ है। नागेश्वर प्रसाद ने बेटी के विवाह के दिन पुलिस बल की सहायता की भी मांग की है।

यह भी पढ़ें:=Action of Barabanki Police : धर्मांतरण मामले में पुलिस ने सख्त रुख किया अख्तियार, सात नामजद और चार अज्ञात

संबंधित समाचार