बरेली: मानसून से पहले नहीं बन पाईं आधी सड़कें, 56 करोड़ बजट के बावजूद अधूरा निर्माण

बरेली, अमृत विचार: मानसून आने में एक माह से भी कम का समय बचा है। शासन से 56 करोड़ रुपये से अधिक का बजट फरवरी माह में जारी किए जाने के बाद भी महज पचास फीसदी सड़कों का ही निर्माण कार्य पूरा किया जा सका है। ऐसे में ऐसे में जिले की सड़कों के नवीनीकरण और मरम्मत का कार्य पूरा करना पीडब्ल्यूडी के सामने चुनौती बना हुआ है।
बता दें, पिछले साल मानसून में क्षतिग्रस्त और पांच वर्षों से कई सड़कों का नवीनीकरण कार्य नहीं होने से राहगीरों को गड्ढों वाली सड़कों से आने-जाने को मजबूर होना पड़ रहा था। ऐसे 89 मार्गों के लिए पीडब्ल्यूडी ने शासन को नवंबर माह में डीपीआर भेजकर बजट की मांग की गई थी। जनवरी और फरवरी में इन सड़कों के लिए 56 करोड़ रुपये से अधिक का बजट जारी होने के बाद विभाग की ओर से टेंडर प्रक्रिया पूरी कर मार्च माह के अंत में प्रमुख मार्गों समेत अन्य सड़कों का निर्माण कार्य करना शुरू कर दिया गया।
अब मई का महीना आधे से ज्यादा बीत चुका है। काम शुरू हुए दो माह का समय बीत चुका है, लेकिन सड़कों का पचास फीसदी ही निर्माण पूरा हो पाया है। इधर, ठेकेदारों की मानें तो सामान्यतः जिले में 15 जून के बाद कभी भी मानसून दस्तक दे देता है। इसके बाद निर्माण कार्यों पर विभाग की ओर से रोक लगा दी जाती है। निर्माण कार्यों पर यह रोक अक्टूबर माह तक रहती है। ऐसे में विभाग के लिए जून माह तक सभी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा करना चुनौती का विषय बना हुआ है।
कुछ प्रमुख सड़कों के नाम, जहां पूरा नहीं हुआ काम
फरीदपुर से बीसलपुर जोड़ने वाला 20 किमी मार्ग के नवीनीकरण के लिए आठ करोड़, बुखारा-फरीदपुर जोड़ने वाले तीन किमी मार्ग के लिए 3.24 करोड़, आंवला-रामनगर मार्ग से तिगरा खानपुर तक दो किमी लंबे मार्ग के लिए 1. 70 करोड़, शीशगढ़ में मानपुर-पदमी मार्ग पर बने पुल के संपर्क के लिए 1.81 करोड़, बल्लिया से फिरोजपुर 315 मीटर सड़क के लिए 1.30 करोड़, रम्पुरा अलीगंज- सिरौली मार्ग पर 240 मीटर सुरक्षा दीवार बनाने के लिए 1.13 करोड़,
बरेली-बदायूं मार्ग से वाहनपुर मार्ग पर 90 मीटर सुरक्षा दीवार कार्य के लिए 42.12 लाख, बरेली-मथुरा मार्ग से कैमुआ मार्ग पर 650 मीटर मरम्मत के लिए 64.32 लाख, चांदपुर बिशारतगंज से रफियाबाद होते हुए 870 मीटर मजनूपुर मार्ग के लिए 53.07 लाख, देवचरा से बाबूनगला होकर ग्राम गौटिया प्राइमरी स्कूल तक 1 किमी सड़क की मरम्मत कार्य के लिए 40.2 लाख,
बल्लिया से रामपुर कांकर मार्ग के 450 मीटर हिस्से की मरम्मत कार्य के लिए 48.53 लाख, तिगरा खानपुर मार्ग से दौलतपुर तक 800 मीटर मार्ग की मरम्मत के लिए 55.89 लाख रुपये समेत कई अन्य सड़कों के लिए भारी भरकम बजट मिल चुका है। उसके बावजूद एक भी जगह काम पूरा नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें- बरेली: डेलापीर मंडी में पानी संकट से राहत, पाइप लाइन के लिए 40 लाख का बजट मंजूर