लखीमपुर: व्यापारी के मुख्य अकाउंटेंट ने की 15 लाख रुपये की हेराफेरी, FIR

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: शहर के मोहल्ला थरवरनगंज स्थित शाहू गारमेंटस की मालिक कंचन साहू ने अपने मुख्य अकाउंटेंट पर 15 लाख रुपये का हेरफेर करने का आरोप लगाया है। कोतवाली सदर पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मोहल्ला थरवरनगंज निवासी कंचन साहू ने बताया कि उनकी साहू गारमेंट के नाम से फर्म है। फर्म पर गुड़ मंडी निवासी अनुराग गुप्ता मुख्य अकाउंटेंट थे, जिनको प्रतिमाह 25000 रुपये वेतन दिया जाता था। काफी समय से फर्म में बिक्री के सामान की कीमत एवं प्राप्त रुपयों में अंतर आता था,

जिसकी शिकायत अनुराग गुप्ता से की जाती थी। लगातार फर्म की बिक्री में बढ़ोतरी होने के बाद भी नगद प्राप्त रुपयों में कमी आ रही थी। आरोप है कि उनके पति राजेंद्र साहू ने पहली मई 2025 को अनुराग गुप्ता को 5000 रुपया कैश काउंटर से चोरी करते पकड़ लिया। 

उसके बाद अनुराग गुप्ता ने 30 अप्रैल 2025 को 10000 रुपये चोरी करना स्वीकार किया। उनका कहना है कि आरोपी एक साल से बिक्री किये गए कपड़ों के बिलों में हेर-फेर व कंप्यूटर में छेड़छाड़ कर करीब 15 लाख रुपये की चोरी कर नुकसान पहुंचाया है। तीन साल पहले अनुराग गुप्ता ने उनसे 5 लाख रुपया उधार लिए थे।

पूर्व में उधार दिए गए रुपयों की मांग की तो आरोपी ने देने से इनकार कर दिया। गाली-गलौज करते हुए उनके पति के साथ मारपीट की। उन्हें आशंका है कि घटना में अन्य कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं। शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक घायल 

संबंधित समाचार