हड़ताल के चलते बिजली कटौती से जूझ रहा अमेठी जिला, बीजेपी नेता बोलें-तत्काल की जाएं वैकल्पिक व्यवस्था 

हड़ताल के चलते बिजली कटौती से जूझ रहा अमेठी जिला, बीजेपी नेता बोलें-तत्काल की जाएं वैकल्पिक व्यवस्था 

अमेठी, अमृत विचार। बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ संजय सिंह ने जिले में बिजली आपुर्ति की समस्या का संज्ञान लिया और जिलाधिकारी संजय चौहान तथा अधीक्षण अभियंता रविकांत से बातकर वस्तुस्थिति के बारे में प्रशासन की तैयारियों की जानकारी लिया। बिजली विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के द्वारा 72 घंटे के लिए शुरू की गई हड़ताल से जगह-जगह आ रहे फाल्ट से बिजली आपूर्ति बाधित होने से जिले के लोग परेशान हो रहे हैं। डॉ संजय सिंह ने इस समस्या के समाधान के लिए अधीक्षण अभियंता रविकांत को निर्देशित किया है।  

साथ ही डॉ संजय सिंह ने जिलाधिकारी संजय चौहान से बात करके कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के हड़ताल के चलते बिजली आपूर्ति बाधित ना होने पाए,  फाल्ट ठीक कराने के लिए वैकल्पिक समाधान उपलब्ध कराने की व्यवस्था तत्काल किया जाए जिससे सरकार के मंशा के अनुरूप नागरिकों को बिजली निर्बाध रूप से उपलब्ध हो सके। 

योगी जी के नेतृत्व में सरकार के लिए जनता का हित सर्वोपरि है। इसके लिए हम संकल्पवद्ध हैं। इसमें कोई भी रुकावट ना उत्पन्न हो सके।  जिलाधिकारी संजय चौहान ने डॉ संजय सिंह को आश्वस्त किया कि सभी पावर हाउस पर निजी कर्मचारियों के माध्यम से बिजली आपूर्ति बहाल कराया जा रहा है और यदि कोई बिजली आपूर्ति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी किया जाएगा

ये भी पढ़े : अमेठी: दरपीपुर गांव में युवक का शव फंदे से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी