कासगंज: ARM पर अवैध वसूली का लगाया आरोप...अनुबंधित बसों के मालिकों का हंगामा

कासगंज, अमृत विचार। बुधवार को परिवहन निगम में अनुबंधित बसों के मालिकों ने बसों को बंद कर धरना प्रदर्शन किया। बस मालिकों ने एआरएम पर अवैध वसूली का आरोप लगाकर हंगामा काटा। जिससे रोडवेज यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें गंतव्यों तक जाने के लिए प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ा। हालांकि निगम की बसें अपने निर्धारित समय के अनुसार अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना हुईं।
कासगंज रोडवेज बस स्टैंड में 69 बसे परिवहन विभाग की हैं, जबकि 34 बसें अनुबंधित हैं। अनुबंधित बसों के मालिकों ने बुधवार की सुबह से बसें बंद कर बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी बसें खड़ी कर विरोध जताया। बस मालिकों का आरोप है कि एआरएम कासगंज प्रतिमाह अवैध वसूली कर रहे हैं। मालिकों के अनुसार, पैसे न देने पर एआरएम बसों में छोटी-छोटी कमियां निकालकर उन्हें रोक देते हैं। साथ ही सड़क पर खड़ी बसों की हवा भी निकाल देते हैं। जो मालिक पैसे दे देते हैं, उनकी बसों का संचालन जारी रहता है। बस मालिकों का कहना है कि इस वसूली से उनकी आय प्रभावित हो रही है।
उधर अनुबंधित बसें बंद होने से स्टैंड पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए निगम की बसों के अलावा प्राइवेट वाहनों को सहारा लेना पड़ा, तब वह अपने अपने गंतव्य तक पहुंच सके। बस मालिकों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे आंदोलन करेंगे।
एआरएम, कासगंज ओमप्रकाश ने बताया कि अनुबंधित बसों को सड़क किनारे खड़ा कर देते हैं। इससे बस स्टैंड के बाहर जाम लग जाता है। आम जनता को परेशानी होती है। कई बार चालकों को निर्देश दिए गए कि बसों को सड़क किनारे न खड़ा करें। इसी कारण आज बस संचालन रोका गया। उनसे बात करने का भी प्रयास किया, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़े रहे।