बदायूं: सूअर की मौत पर वन विभाग ने किसान से हड़प लिए पचास हजार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। जंगली सूअर की मौत पर वन विभाग ने एक किसान को धमका कर पचास हजार रुपए झपट लिए। पच्चीस हजार की रसीद काट दी गयी। विरोध करने पर किसान के खिलाफ कार्यवाही करने की धमकी दी जा रही है। अब इस मामले को लेकर भाकियू ने वन विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। डीएम को शिकायती पत्र देते हुए मामले की जांच की मांग की गयी है। साथ ही 27 मई को वन विभाग कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी गयी है।

थाना बिल्सी क्षेत्र के ग्राम सिरसौली निवासी सूबेदार के खेत के निकट 19 मई को एक जंगली सूअर मरा पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के रेंजर व अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। कर्मचारियों ने सूबेदार पर सूअर की हत्या का आरोप लगाते हुए धमकाया। उसको जेल भेजने की धमकी दी गयी और कार्यवाही करने का बनाते हुए उसे जेल भेजने की धमकी दी गई। आरोप है कि उक्त किसान से वन विभाग कर्मचारियों ने पचास हजार रुपये ले लिये जिसमें से 25 हजार की रसीद काट दी गयी। कर्मचारियों ने कहा कि मुंह खोला तो कार्यवाही कर दी जाएगी। ग्रामीणों ने जब वन विभाग कर्मचारियों से अवैध वसूली की बात की तो ग्रामीणों को धमका कर चले गए।

पीड़ित सूबेदार ने बुधवार को भाकियू टिकैत गुट के नेताओं के समक्ष उक्त प्रकरण रखा। जिस पर भाकियू के मंडल प्रवक्ता राजेश सक्सेना ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच की मांग की है।कहा कि वन विभाग कर्मचारी अवैध कटान करा रहे हैं। किसानों से अवैध वसूली कर रहे हैं। इसको लेकर 27 मई को वन विभाग कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

डीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि सिरसौली में सुअर की मौत का मामला संज्ञान में नहीं है। कहां किसने मारा इसकी जानकारी की जाएगी। पचास हजार रुपए किसने लिए हैं इसका पता लगाया जाएगा। यदि शिकायत सही है तो कार्यवाही की जाएगी।

संबंधित समाचार