बाराबंकी : झगड़ा कर मायके गई पत्नी, तो परेशान पति ने खाया जहर...तीन साल पहले की थी लव-मैरिज
बाराबंकी : बाराबंकी में पत्नी के झगड़ा कर मायके चले जाने से नाराज युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने युवक को लखनऊ रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लखपेड़ाबाग के रहने वाले आशीष सिंह ने गुरुवार को घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। डायल 112 को मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से युवक को जिला अस्पताल भिजवाया। यहां पर युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे लखन्ऊ रेफर कर दिया गया।
परिजनों ने बताया कि आशीष का 2022 में उन्नाव की रहने वाली अलका यादव नाम की युवती से प्रेम विवाह हुआ था, इनका डेढ़ साल का एक बच्चा भी है। बीते कुछ समय से दम्पत्ति के मध्य विवाद चल रहा है। झगड़ा बढ़ जाने के बाद पत्नी अलका अपने मायके उन्नाव चली गई। इससे परेशान होकर युवक ने जान देने की काेशिश की। आशीष के साथ जिला अस्पताल पहुंची मां हालत देखकर रोती बिलखती रही।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी : 288 फ्लैट्स का निर्माण 90 फीसदी पूरा, डीएम ने किया निरीक्षण
