शाहजहांपुर: पंजाब जाने को घर से निकला युवक, स्टेशन पर जहारखुरानी का शिकार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

खुटार, अमृत विचार। पंजाब में काम करने की तलाश में घर से निकला युवक शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर जहरखुरानी का शिकार हो गया। शातिर लोगों ने मिठाई ने नशीला पदार्थ मिलकर खिला दिया और उसके बेहोश होने पर नगदी सहित बैग, मोबाइल लेकर चले गए। 24 घंटा बाद युवक को होश आने पर बमुश्किल घर पहुंचा। फिर परिजनों को शुरू से घटना का जिक्र कर बात बताई।

नगर के मोहल्ला बजरिया निवासी पप्पू ने बताया कि 20 मई को मोहल्ला में ही रहने वाला उसका भांजा आकाश कश्यप प्रांत पंजाब में काम की तलाश में घर से निकला था। वह शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में बैठा था, तभी चार-पांच लोग उसके पास आकर बैठ गए और बातचीत शुरू कर दी। सभी ने अपनी बातों में फंसा लिया और उससे नजदीकी बढ़ा ली। आकाश उन लोगों के झांसे में आ गया और मिठाई के साथ नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। कुछ देर में ही आकाश बेहोश होकर वहीं गिर गया। इस बीच उक्त लोग आकाश का कपड़ों से भरा बैग, पांच हजार रुपये की नगदी, मोबाइल फोन लेकर चले गए। 

आकाश रेलवे स्टेशन पर करीब 24 घंटा बेहोशी की हालत में पड़ा रहा। होश आने पर कुछ देर बैठा रहा। बाद में बैग, पैसे और मोबाइल पास से गायब मिला तो उसे जहरखुरानी का शिकार होने का पता चल सका। इसके बाद वह बमुश्किल अपने घर पहुंचा और परिजनों को पूरा घटनाक्रम सुनाया।आकाश के मामा पप्पू ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना शाहजहांपुर की है। फिर भी घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार