Bareilly: फर्जी एग्रीमेंट कराकर मकान पर कब्जे की कोशिश करने वाले पर FIR
बरेली, अमृत विचार। एक व्यक्ति ने फर्जी एग्रीमेंट तैयार कर मकान हड़पने की कोशिश की और फर्जी रिपोर्ट दर्ज करा दी। एसएसपी के आदेश पर थाना बारादरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
चक महमूद निवासी नदीम खां ने बताया कि उसके मकान में पड़ोसी मोहम्मद फिरदौस खान कब्जा करना चाहते हैं। आरोप है कि फिरदौस ने 100 के स्टाम्प पेपर पर एक फर्जी एग्रीमेंट तैयार कर उसमें 12 लाख में मकान बेचना दिखा दिया। जब उन्हें इसका पता चला तो उन्होंने स्टाम्प पेपर और हस्ताक्षरों की हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से जांच कराई। जांच में पता चला कि हस्ताक्षर फर्जी हैं और स्टाम्प पेपर की तारीख भी खुरचकर बदल दी गई थी।
विक्रेता के हस्ताक्षर भी नकली थे। आरोप है कि फिरदौस ने पुलिस से मिलीभगत कर उनके खिलाफ झूठी रिपोर्ट भी दर्ज करा दी। इसका मुकदमा न्यायालय में लंबित है। उन्होंने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
