बाराबंकी : सरकार ने बदली स्कूलों की तस्वीर, हर बच्चा बन रहा स्मार्ट
अमृत विचार : लखनऊ में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बाराबंकी कलेक्ट्रेट के लोकसभागार में किया गया। प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। देवा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय माधवपुर के छात्रों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। उसके बाद प्रभारी मंत्री ने कंपोजिट विद्यालय बड़ेल के बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य-पुस्तकें वितरित कीं।
कार्यक्रम में निपुण आकलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पांच खंड शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इनमें देवा के रामनारायण, मसौली की फिजा मिर्जा, रामनगर के रमेश चंद्रा, बंकी के चंद्रशेखर यादव और त्रिवेदीगंज के धर्मेंद्र प्रसाद शामिल रहे। साथ ही निपुण विद्यालय घोषित हुए 5 स्कूलों, स्मार्ट क्लास और डिजिटल लाइब्रेरी वाले 5-5 विद्यालयों तथा समर कैंप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 अनुदेशकों और शिक्षामित्रों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद केंद्र की योजनाओं को प्रदेश में गति मिली।
सरकार ने स्कूलों की तस्वीर बदल दी है। अब हर बच्चा स्मार्ट बन रहा है। ऑपरेशन कायाकल्प से स्कूलों की स्थिति में सुधार आया है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में डीएम शशांक त्रिपाठी, एसपी अर्पित विजयवर्गीय, सीडीओ अन्ना सुदन, एडीएम अरूण कुमार सिंह, बीएसए संतोष कुमार देव पाण्डेय, सूचना अधिकारी आरती वर्मा, राहुल शुक्ला, ऋषि टण्डन, ईएमआईएस इंचार्ज श्री पंकज कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।
जनपद को मिलीं कई सौगात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनपद को कई शैक्षिक सुविधाओं की सौगात दी। उन्होंने जनपद में एक मुख्यमंत्री कम्पोजिट मॉडल स्कूल का शिलान्यास किया। साथ ही एक मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय, सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में दो मंजिला अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, विकास खंड देवा, हरख और बनीकोडर के केजीबीवी में एकेडमिक ब्लॉक और हॉस्टल का भी शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर डीबीटी के माध्यम से जनपद के 1,21,842 बच्चों के अभिभावकों के खातों में ड्रेस, स्वेटर, जूता, मोजा और स्टेशनरी की राशि भेजी। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार और विकास खंड स्तर पर किया गया।
योगी का उत्तर प्रदेश बना मॉडल
प्रदेश में सरकारी माध्यमिक स्कूलों की तस्वीर बदलने वाला ‘प्रोजेक्ट अलंकार’ देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इसे अपने राज्यों में लागू करने की इच्छा जताई है। जिसपर प्रभारीमंत्री सुरेश राही ने कहा कि पूर्व की सरकारों में उत्तर प्रदेश का नाम बदनाम हो गया था। लेकिन आज योगी के उत्तर प्रदेश को देश मॉडल के रूप में देखता है। गुजरात के बाद अगर किसी प्रदेश का नाम चर्चा में है, तो वह उत्तर प्रदेश है।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : लाखों रुपये लेकर किशोरियां लापता, नामजद रिपोर्ट
