पीसीएस 2024: मुख्य परीक्षा की समयावधि में बदलाव, 29 जून से 2 जुलाई तक प्रस्तावित है Main Exam

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

प्रयागराज, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 29 जून से 2 जुलाई तक प्रस्तावित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) मुख्य परीक्षा-2024 की समयावधि में संशोधन कर दिया है।

विज्ञापन में प्रथम और द्वितीय पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दो से पांच बजे तक प्रस्तावित थी। इसे संशोधित करते हुए अब प्रथम व द्वितीय पाली की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक कराने का निर्णय लिया गया है। पीसीएस के 947 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा में 15,066 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। ये 15,066 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।

मुख्य परीक्षा प्रयागराज और लखनऊ में कराई जाएगी। 29 जून को पहली एवं दूसरी पाली में क्रमशः सामान्य हिंदी व निबंध की परीक्षा होगी। 30 जून से 2 जुलाई तक प्रतिदिन सामान्य अध्ययन के दो-दो प्रश्नपत्रों की परीक्षा होगी। कुल 1500 अंकों की मुख्य परीक्षा में सामान्य अध्ययन के 200-200 अंकों के छह प्रश्नपत्र होंगे। सामान्य हिंदी व निबंध की परीक्षा 150-150 अंकों की होगी।

ये भी पढ़े :  CSK के नूर अहमद ने Purple Cap की रेस में लगाई दमदार छलांग, प्रसिद्ध कृष्णा को पछाड़ा

संबंधित समाचार