बदायूं: ई-रिक्शा चालक की गला रेतकर हत्या...खेत में शव मिलने से हड़कंप
बदायूं, अमृत विचार। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव आमगांव निवासी ई-रिक्शा चालक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। शव खेत में फेंका गया। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने मौका मुआयना करके मृतक के परिजन और ग्रामीणों से बात की। मृतक के पिता की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।
गांव आमगांव निवासी मनोज पटेल पुत्र चिरौंजीलाल ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करते थे। उनके परिजनों के अनुसार गांव निवासी दो लोग सोमवार शाम मनोज पटेल को बुलाकर ले गए थे। जिसके बाद वह नहीं लौटे। देर रात तक तलाश करने के बाद भी कहीं पता नहीं चल सका। अगले दिन सुबह गांव के पास खेत में मनोज पटेल का शव मिलने की सूचना मिली।
आसपास खून के निशान थे। ऐसा लग रहा था कि हत्यारोपियों से मनोज ने संघर्ष किया हो। वहीं पता चला है कि गांव के पास शराब की दुकान पर मनोज का एक युवक से विवाद हुआ था। जिसके बाद किसी ने मनोज को नहीं देखा। एसएसपी ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
