कानपुर देहात: ट्रैक्टर की चपेट में आकर दो बालकों की मौत, चालक फरार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश में कानपुर जनपद के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गिरधरपुर गांव के समीप एक ईंट भट्ठे पर रविवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो बालकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जालौन जनपद के ग्राम बागी निवासी महेश्वर दीन तथा उनके साढ़ू मूलचंद्र, गिरधरपुर स्थित एक ईंट भट्ठे पर कार्यरत हैं और परिवार सहित वहीं अस्थायी रूप से निवास कर रहे थे।

रविवार महेश्वर दीन का एक वर्षीय पुत्र राजदीप व मूलचंद्र का दो वर्षीय पुत्र कृष्णा भट्ठे परिसर में खेल रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार व अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दोनों को कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चों को परिजन तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पुखरायां लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक डॉ. राजवीर सिंह ने परीक्षण के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही भोगनीपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। सब-इंस्पेक्टर नियाज हैदर ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों की ओर से तहरीर प्राप्त होने के उपरांत विधिक कार्रवाई की जाएगी। 

संबंधित समाचार