प्रयागराज : आपत्तिजनक टिप्पणी पर एसडीओ कटहरा निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Action on objectionable comments:  पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने प्रयागराज के कटहरा फीडर (हंडिया) में तैनात उपखंड अधिकारी (एसडीओ) विजय कुमार यादव को देर शाम निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उप खंड अधिकारी की लगातार मिल रही शिकायतों और अनुशासनहीनता पर की गई है। निलंबन आदेश मुख्य अभियंता (प्रवर्तन), पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी ने एमडी शंभू कुमार ने जारी किया है।

आदेश में उल्लेख किया गया है कि एसडीओ विजय कुमार यादव का व्यवहार क्षेत्र के उपभोक्ताओं के प्रति अनुचित, अमर्यादित और विद्युत विभाग की गरिमा के प्रतिकूल रहा है। वह उपभोक्ताओं से ना केवल अभद्र भाषा में बात करते हैं, बल्कि जातिगत टिप्पणियां भी करते हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय तिवारी ने बताया कि उनके भाई प्रो संतोष तिवारी ने भी एसडीओ की शिकायत की थी।

बिजली की शिकायत दर्ज कराने गए प्रो. संतोष  तिवारी के साथ भी एसडीओ विजय यादव ने दुर्व्यवहार किया था। इसके बाद इस मामले को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। इससे पूर्व अधिवक्ता योगेश मिश्र ने एसडीओ विजय यादव को नोटिस भेजा था। आरोप है कि एसडीओ ने भाजपा नेता से फोन पर ब्राह्मण समुदाय के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश केसरवानी ने हंडिया एसडीओ के खिलाफ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत किया था ।

यह भी पढ़ें:- Barabanki road accident : सड़क हादसों में तीन की मौत, तीन गंभीर

संबंधित समाचार