बदायूं: मिर्च तोड़ने गई किशोरी के साथ दुष्कर्म, दर्ज हुई रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को खेत में मां के साथ मिर्च तोड़ने गई एक किशोरी को दबोचकर उसके साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे एक महिला और उसकी 13 साल की बेटी गांव के किसान के खेत में मिर्च तोड़ने गई थीं। दोपहर के करीब साढ़े 12 बजे महिला घर आ गई। फिर वह लगभग डेढ़ बजे दोबारा खेत पर गई तो उसकी बेटी ने बताया कि महिला के घर जाने के बाद वह शौच के लिए अकेली गई थी। इसी दौरान गांव निवासी किशनपाल उसके पास आया और खींचकर मक्का के खेत में ले जाकर उसके साथ गलत काम किया। बिल्सी कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की ओर से आरोपी किशनपाल के खिलाफ दुष्कर्म और एससी-एसटी के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Assam Flood: असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, अब तक 8 लोगों की मौत, अमित शाह ने CM से ली हालात की जानकारी

संबंधित समाचार